गोपालगंज, मई 3 -- सदौवा गांव स्थित एनएच-27 पर गुरुवार की दोपहर हुआ दर्दनाक हादसा बरहीमा से चोकर लेकर गोपालगंज की ओर जा रहा था संदीप कुमार यादव सिधवलिया। एक संवाददाता सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा गांव स्थित एनएच-27 पर गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब बरहीमा से गोपालगंज की ओर जा रही चोकर लदी पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस टक्कर में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। मृतक की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के माधो पिपरा निवासी नागेंद्र यादव के 33 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार यादव के रूप में हुई है। हादसे के समय वह पिकअप चला रहा था और ट्रक के अंदर ही फंसा रह गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप को ट्रक से अलग कराया और शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के...