लखीसराय, जुलाई 31 -- बिहार के लखीसराय जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह हादसा गुरुवार की सुबह लखीसराय-जमुई सीमावर्ती नोनगढ़ चेक पोस्ट के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ छात्र एक ऑटो पर सवार थे। तेज रफ्तार इस ऑटो ने यहां पर खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गया। हादसे में घायल दो छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में घायल छात्रों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सड़क हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बेहतर इलाज के लिए इन्हें...