झांसी, फरवरी 16 -- झांसी, संवाददाता कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर एनएच पर टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में दंपति समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। गुजरात के आनंद नगर निवासी मीतेश भाई (40) बेटा शैलेंद्र, अपनी पत्नी आरती बेन (37), जयदेव सोलंकी (47) बेटा मुकुंद, उसकी पत्नी केवरी (45) प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। रविवार सुबह जैसे ही वह हाईवे के सेमरी टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी कार चालक को अचानक झपकी आ गई। जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया। कार लहराते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां चीख-पुका...