वाराणसी, फरवरी 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर चौसा के पास मंगलवार की सुबह चालक को झपकी लगने से सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार घुस गई। हादसे में चालक व कार में सवार एक बालक की मौत हो गई। जबकि कार सवार पांच अन्य जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। कार सवार वाराणसी से मुंबई घर जा रहे थे। देहात कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि मुंबई के रायगढ़ जनपद के अलीबाग थाना क्षेत्र के रेयोडंडा निवासी 35 वर्षीय श्याम जायसवाल पुत्र नन्दलाल जायसवाल व 34 वर्षीय सनी जायसवाल पुत्र केदार जायसवाल दोनों मित्र हैं। दोनों अपने परिवार संग वाराणसी किसी काम से गए थे। कार में श्याम व सनी उनकी पत्नी व तीन बच्चे सवार थे। वारणसी से मिर्जापुर होते हुए मुंबई घर जा रहे थे। सुबह लगभग सात बजे जैसे ही देहात कोतवाली...