मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- मझोला थाना क्षेत्र के जीरो प्वाइंट पर रविवार रात ट्रक ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार और बाहर खड़ी एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। उनका दिल्ली में उपचार चल रहा है। कार चालक की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के गागन वाली मैनाठेर निवासी गुड्डू पुत्र निजामुद्दीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो नवंबर को वह परिवार के साथ पाकबड़ा के कैलसा रोड पर शादी समारोह में गया था। वहां से रात करीब बजे कार से घर लौट रहा था। कार वह खुद चला था जबकि उसके भाई बाबू, भतीजी बेटी इकरा, अफसाना, सुबहान सवार थे। रात करीब 11:30 बजे कार मझोला थाना खेत्र में जीरो प्वाइंट के पास पहुंची तो गुड्डू की भाभी फिरोज अपने देवर ज...