धनबाद, जनवरी 30 -- बरवाअड्डा। बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड पंडुकी स्थित जगरन्नाथ कोक इंडस्ट्री के समीप मंगलवार की देर रात खड़े ट्रक (जेएच 02बीजी 7647) में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कोनहरा कला, बरकट्ठा हजारीबाग निवासी उप चालक महेंद्र यादव की मौत झुलस कर हो गई। मृतक के साला परमेश्वर यादव ने बुधवार को बरवाअड्डा थाना में शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत में कहा है कि ट्रक चालक गाड़ी लगाकर अपने घर चला गया था। मेरा जीजा ट्रक के केबीन में सो रहे थे। इस दौरान ट्रक में अचानक आग लग गयी जिसमें जलकर महेन्द्र यादव की मौत हो गयी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...