घाटशिला, सितम्बर 27 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। शुक्रवार को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के झरिया मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम को फिर से एक दुर्घटना में पुलिस की तत्परता से गैस टैंकर चालक बिहार के गया निवासी गौतम बुद्ध कुमार (25) की जान बच गई। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार चालक खाली गैस टैंकर लेकर जमशेदपुर से कोलकाता की ओर जा रहा था तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक से अपना संतुलन खोते हुए जोरदार टक्कर मार दी। इससे चालक केबिन में बुरी तरह से फंस गया। वहीं मौके पर पहुंचे बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा तथा पुलिस के जवानों ने त्वरित पहल करते हुए क्रेन की सहायता से चालक को केबिन से बाहर निकाला और एनएचएआई के एम्बुलेंस से बहरागोड़ा सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी में डॉक्टरों की टीम ने उपचार शुरू कर अप्सताल में भर्ती कर चिकित्सा जारी रखा है।...