गिरडीह, फरवरी 16 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के समीप जीटी रोड पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार वैगन आर कार के गैस टैंकर से टकरा जाने से कार में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि डब्ल्यू बी 96 एल 7778 नंबर की वैगन आर कार से प. बंगाल के लालपुर निवासी मानवेन्द्र सरदार, नारू दास और सुब्रतो हलदा किसी मामले को लेकर गोरहर थाना जा रहे थे। इसी दौरान जीटी रोड पर प्रतापपुर के समीप कार पहले से खड़े एक गैस टैंकर में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में मानवेन्द्र सरदार 42 वर्ष और कार चालक नारू दास 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं सुब्रतो हलदा गंभीर रूप से घ...