लातेहार, मई 4 -- लातेहार प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के औरिया गांव के पास खुटगड़ी में अज्ञात सवारी वाहन ने खड़ा टेपों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना रविवार की दोपहर दो बजे की हैं। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक अधेड़ की पहचान लातेहार के चोरहा, सरयू निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र सिंह के रूप में की गई है। जबकि घायलों में लातेहार के सरयू निवासी बाबूलाल सिंह(32), संदीप उरांव(25) ,सुमंती देवी(27) और कोमल कुमारी(20) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार टेम्पो चालक सरयू से सवारी बैठाकर लातेहार की और आ रहा था। इसी दौरान औरिया गांव के समीप ऑटो साइड में खड़ा कर ऑटो चालक द्वारा सवारी बैठाने लगा। इसी क्रम में एक अज्ञात सवारी वाहन ने टेंपो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस घटना में टोम्पो के परख...