मोदीनगर, जनवरी 5 -- गाजियाबाद के मोदीनगर में बीती रात एक घर के सामने खूब बवाल कटा। बाहर कार खड़ी करने से मना करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। कार सवार महिला अपने आप को वकील बताते हुए जमकर हंगामा किया। उसके साथ वर्दी पहने दो पुलिसकर्मी भी खडे़ हुए थे। पुलिसवालों के साथ नशे में धुत महिला ने युवक को न सिर्फ गंदी-गंदी गालियां दीं बल्कि जान से भी मारने की धमकी दे डाली। पुलिसवालों ने भी फर्जी केस में फंसाने की बात कही। महिला का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।क्या है बीती रात की कहानी? गांव बुदाना निवासी अभिषेक नेहरा परिवार सहित मोदीनगर निवाड़ी मार्ग पर बिजली सब स्टेशन के सामने रहते हैं। अभिषेक नेहरा का आरोप है कि गत 21 दिसंबर को जब वह अपने घर पहुंचा तो बाहर मेन गेट पर गाड़ी...