मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- मझोला थाना क्षेत्र में रविवार की रात मनोहरपुर गांव के सामने खड़े कैंटर से दवाइयों के कार्टन चोरी कर लिए गए। घटना के समय चालक कैंटर में ही सो रहा था। सुबह चालक जागा तो घटना की जानकारी हो पाई। पुलिस ने चालक की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। मूंढापांडे के नरखेड़ा निवासी मो. आलम ने मझोला थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि कैंटर चालक है। छह नवंबर को वह पंजाब के जीरकपुर से कैंटर में दवाइयों के कार्टन डिब्बे लादकर पश्चिम बंगाल के कलकत्ता जा रहा था। रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई तब उसने मेडिकल स्टोर से दवा ली और नौ नवंबर की रात मझोला के मनोहरपुर गांव के सामने हाईवे किनारे कैंटर खड़ा करने के बाद सो गया। 10 नवंबर को वह जागा तो उसने देखा कि कैंटर से दवाइयों के कार्टन चोरी हो चुके थे। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि त...