एटा, अप्रैल 22 -- खड़े कंटेनर में जीप घुस गई। जीप में बैठे एक युवक की मौत हो गई। आरोप है कि दुर्घटना के बाद साथी भाग गया। हालांकि बाद में युवक पुलिस के सामने आया। हाइवे पर वाहन की चपेट में बाइकसवार दंपति, बेटा घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे पिता कोतवाली अलीगंज के गांव नगला किंदर निवासी श्याम सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को बेटा अरविंद यादव (29) को गांव का ही युवक प्रदीप अपने साथ ले गया। किसी काम की बात कहते हुए जीप अपने साथ ले गया था। सोमवार रात करीब तीन बजे अलीगंज-दरियाबगंज रोड गांव गढ़ी ढकपुरा के पास खड़े कंटेनर में जीप टकरा गई। टक्कर लगने से बेटा अरविंद गंभीर घायल हो गए। गंभीर हालत देख स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज से सैफई रेफर कर दिया। बताया कि जीप सवार छोड़कर भाग गया। हालांकि बाद में पुलिस को मिल गया...