कुशीनगर, सितम्बर 27 -- कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा स्थित फोरलेन सड़क के ओवरब्रिज के समीप उत्तरी लेन में पहले से खडे कंटेनर में गोरखपुर की तरफ से तेज गति से आ रही एक अनुबंधित बस ने ठोकर मार दिया जिससे बस में आगे की सीट पर बैठे सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बस व कंटेनर की भीडंत से फोरलेन सड़क का उत्तरी लेन लगभग आधे घंटे तक बंद रहा। शनिवार को सुबह 5.45 बजे हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा स्थित फोरलेन सड़क पर बने ओवरब्रिज के समीप उत्तरी लेन में पहले से खराब कंटेनर खड़ी थी कि गोरखपुर से यात्री लेकर तमकुही रोड जा रही एक अनुबंधित बस ने पीछे से ठोकर मार दिया जिसमें बस में आगे बैठे जयराम प्रजापति पुत्र स्वामीनाथ उम्र 40 वर्ष निवासी धनौजी कला पटहेरवा की मौके पर ही मौत हो गई।तथा अंशु शर्मा उम्र 1...