लखनऊ, अप्रैल 11 -- सीतापुर रोड स्थित बीकेटी के रामपुर बेहड़ा में शुक्रवार को सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर घुस गया। हादसे में कंटेनर के नीचे बैठकर खाना खा रहे दो मजदूर नैमिष (30) व विपिन रावत (32) की मौत हो गई। वहीं, ट्रेलर ड्राइवर व क्लीनर गाड़ी में ही फंस गए। अग्निशमन कर्मियों ने हाइड्रा की मदद से ट्रेलर की बॉडी काटकर दोनों को बाहर निकाला। इस दौरान डेढ़ घंटे तक वह फंसे रहे। उधर, नशे में धुत ट्रेलर ड्राइवर पुलिस कस्टडी में सौ शैय्या अस्पताल में इलाज चल रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी की 10 मीटर दूर जाकर कंटेनर पलट गया। लखीमपुर खीरी के गोला निवासी नैमिष माल के गोपालपुर के विपिन रावत के साथ रामपुर बेहड़ा में बीएसएनएल-फोर जी सेवा अंडरलाइन तार की खुदाई कर रहे थे। शाम करीब चार बजे वह काम खत्म कर धूप से बचने के लिए स...