मुजफ्फरपुर, जून 1 -- सरैया। बसंतपुरपट्टी चौक के निकट रविवार को सवारी बैठाने के लिए खड़े ऑटो में बाइक ने ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार तुरकौलिया निवासी मो. अफरोज एवं मो. नासिर जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी भेजा गया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। परिजन दोनों घायलों को निजी अस्पताल ले गये हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो और बाइक जब्त कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...