संभल, दिसम्बर 5 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के संभल-गवां रोड पर रायपुर गांव के पास गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे बिना रिफ्लेक्टर खड़े ई-रिक्शा में तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे से आ रहे दो अन्य वाहन भी टकरा गए, जिससे कुल चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सब्जी से भरा एक ई-रिक्शा आदमपुर से संभल मंडी की ओर जा रहा था। ठंड अधिक होने के कारण रायपुर गांव के पास पहुंचकर चालक सड़क किनारे आग जलाकर ठंडी से बच रहा था। ई-रिक्शा पर रिफ्लेक्टर नहीं लगे होने के कारण पीछे से आई बोलेरो पिकअप उसे देख नहीं सकी और सीधे उसमें जा भिड़ी। बोलेरो से टक्कर के तुरंत बाद पीछे से आ रहा आलू से लदा कैंटर बोलेरो से टकरा गया, जबकि संभल की ओर से आ रहा एक और कैंटर भी अनिय...