संभल, दिसम्बर 4 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के संभल गंवा रोड पर रायपुर गांव के पास गुरुवार सुबह खड़े ई रिक्शा में बोलोरो पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सब्जी से भरा ई रिक्शा क्षतिग्रत हो गया।इसी दौरान दो बहनों और पीछे से आकर टकरा गए। जिसमें ई रिक्शा सहित चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। गुरुवार सुबह एक ई रिक्शा आदमपुर की ओर से सब्जी भरकर संभल मंडी जा रहा था। जैसे ही वह रायपुर गांव के पास पहुंचा तभी अधिक ठंड होने के कारण ई रिक्शा चालक आग जलाकर तपने लगा। इसी दौरान पीछे से आई बोलोरो पिकअप ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। तभी पीछे से आलू से लदा कैंटर भी बोलोरो पिकअप से भीड़ गया। उधर संभल की ओर से आ रही एक और कैंटर भी बोलोरो पिकअप से टकरा गई। जिसमें चारो वाहन क्षतिग्रत हो गए।वहीं हादसे में किसी के चोट ...