गोरखपुर, मई 6 -- गोरखपुर। बड़हलगंज क्षेत्र के खड़ेसरी गांव में आग लगने से किन्नू प्रसाद का आशियाना जलकर राख हो गया। पूर्व में बाढ़ से घर उजड़ने के बाद वह छप्पर डालकर खड़ेसरी में रह रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर ज्ञानेंद्र ओझा के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर तिरपाल, बर्तन, बाल्टी सहित अन्य जरूरी सामान प्रदान किया। इस मौके पर पुष्पराज दूबे, शिवेंद्र प्रताप उपाध्याय, रितेश राय व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...