कोडरमा, फरवरी 3 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। तिलैया थानान्तर्गत बाईपास बजाज शोरूम के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। इसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया। मृतक की पहचान असनाबाद टीओपी गली स्थित मो. सद्दाम(पिता नौशाद अंसारी) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वे अपनी बाइक(जेएच12के-4206) से जा रहे थे, तभी सड़क के किनारे खड़े एक स्कॉर्पियो वाहन में संतुलन बिगड़ने के बाद टक्कर मार दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक सद्दाम मुंबई में निजी कपड़ा कंपनी में सिलाई का काम करता था और अभी हाल ही में घर पहुंच था। बताया जाता है कि घटना उस समय हुई जब सद्दाम एक लड़की को उसके घर चंदवारा छोड़ने जा रहा था। उसी दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी एक स्कॉर्पियो(जेए...