लखीमपुरखीरी, मार्च 5 -- भीखमपुर। ममरी-भीखमपुर रोड पर खड़ी बाइक में टक्कर होने से एक युवक गंभीर घायल हो गया। परिजनों ने गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मितौली थाना क्षेत्र के विशोखर निवासी 29 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र श्रीराम घरेलू काम से ममरी रोड पर किसी गांव में गया था। वहां से रात लगभग 8 बजे वापस होते समय हैदराबाद थाना क्षेत्र के चांदामऊ गांव के पास अपनी बाइक से पहुंचते ही राजीव कुमार निवासी खेरीपुरवा थाना धौरहरा की सड़क के किनारे खड़ी बाइक से टकरा गया। राजीव उस समय अपनी बाइक से उतरकर मोबाइल फोन से किसी से बात कर रहा था। इस दुर्घटना से संतोष गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे मितौली हैदराबाद पुलिस व परिजनों ने संतोष को एम्बुलेंस से सीएचसी गोला में भेज दिया। गंभीर हा...