सिद्धार्थ, नवम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज कस्बे में गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे एक बाइक सवार युवक की खड़ी बाइक और बिजली के पोल से टकराने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही भीड़ जुट गई। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक परिवार मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता था, इसलिए पंचनामा कर शव सुपुर्द कर दिया गया है। डुमरियागंज नगर के आजादनगर वार्ड निवासी विष्णु सोनी (25) पुत्र रामनिवास सोनी गुरुवार रात करीब 11 बजे बैदौला चौराहे से ब्लाक होते हुए बाइक से खीरामंडी स्थित अपने घर लौट रहा था। अभी मंदिर चौराहे के पास पहुंचा ही था कि बाइक पर अपना नियंत्रण खो बैठा। इससे पटरी पर खड़ी बाइक व बगल में लगे खंभे से जा टकराया। लोगों के मुताबिक भीषण टक्कर में उसका का सिर पोल से टकराया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि...