सोनभद्र, अगस्त 2 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में शुक्रवार की रात में खड़ी बाइक में भिडे़ बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार दुद्धी बाजार से बीडर गांव की तरफ जा रहे थे। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीड़र गांव निवासी 32 वर्षीय दीपनारायण शर्मा पुत्र बिगन राम शर्मा और उनके रिश्तेदार 30 वर्षीय संजय शर्मा उर्फ गोले पुत्र श्याम कार्तिक निवासी देवरी थाना म्योरपुर दोनों दुद्धी बाजार से लूना बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही दोनों बाइक सवार बीड़र चौराहा पर पहुंचें, वहां एक दुकान के सामने पहले से खड़ी बाइक में भिड़ गए। इससे लूना सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों...