गिरडीह, अप्रैल 28 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे औंरा में सोमवार अहले सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे के किनारे खड़ी बस में पीछे से ठोकर मार दी। इससे वैन का चालक गाड़ी में दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस का एक स्टाफ भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक चालक का नाम बसीर अंसारी है तथा वह सरिया थाना क्षेत्र के मोकामो गांव का रहनेवाला था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को जब्त कर थाना ले आई। बगोदर में पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर घायल व्यक्ति का प्राथमिक इलाज बगोदर सीएचसी में किए जाने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले जाया गया है। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक विनोद ...