मुजफ्फरपुर, मई 26 -- सकरा। थाना क्षेत्र के मारकन गांव के निकट हाइवे पर सोमवार को खड़ी बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें एक दर्जन यात्री जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बिशनपुर बघनगरी निवासी मो. अलाउद्दीन की पुत्री सुलताना खातून (19) को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वार्ड सदस्य मो. सलाम ने बताया कि बस सवारी चढ़ाने के लिए खड़ी थी। इसी बीच पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इधर, सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...