मुरादाबाद, जनवरी 29 -- मंगलवार की सुबह एक किसान के खेत में ट्रैक्टर निकालकर फसल को खराब कर दिया। जब किसान ने शिकायत की तो दबंगों ने उसे ही पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेहल निवासी दिनेश ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके खेत में ट्रैक्टर निकालकर फसल को नुकसान पहुंचा दिया था, जब इसकी शिकायत की गई तो उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने किसान की तहरीर पर सबदेश और गौरव निवासी सेहल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...