मुजफ्फर नगर, जून 3 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में काली नदी पर्दाफाश के समीप खेत में खडी फसल को नष्ट करने के मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। शहर कोतवाली के मोहल्ला बाग जानकीदास निवासी हाशिम ने खालापार निवासी अब्दुल्ला, भूरा कुरेशी, शाह आलम, फरमान,सोबी, शमशुल, अजीम, शाहवेज, शहजाद, समीर, सुहेल उर्फ भूरा, अरशद, अयान, जावेद सहित 16 लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनका उपेंद्र के साथ कोर्ट में जमीनी विवाद चल रहा है। उस्की जमीन काली नदी पर्दाफाश के पास है। आरोपी लोग हैरो व टीलर जमीन पर पहुचे और जमीन पर खडी फसल को नष्ट कर दिया। विरोध करने उनके साथ मारपीट की। वीडियो बनाते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो सभी आरो...