कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद सैनी क्षेत्र में कमासिन चौराहे के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार की शाम सड़क किनारे खड़ी डीसीएम से अनियंत्रित नैनो कार भिड़ गई। हादसे में फतेहपुर जनपद के अफोई निवासी एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज मंझनपुर ले जाया गया जहां एक महिला की मौत हो गई। अन्य तीन घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत अफोई गांव निवासी 60 वर्षीय इसरार अहमद पुत्र अबरार अहमद, अपनी पत्नी 55 वर्षीय नासिरा बेगम, पोते छह वर्षीय याहा अहकाम व आठ वर्षीय जोहान अहकाम पुत्र अहकाम अहमद के साथ प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। बुधवार की शाम चार बजे कमासिन चौराहे के समीप इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी डीसीएम से भिड़ गई। हादसे में कार सवार सभी लोग...