पीलीभीत, अप्रैल 29 -- बरखेड़ा, संवाददाता। खड़ी ट्राली में बाइक घुसने से पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। थाना बरखेड़ा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। घायल महिला का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। हादसा थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम ज्योराहा कल्याणपुर के समीप सोमवार रात आठ बजे के बाद हुआ। बरखेड़ा से आ रही बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसे में बाइक पर सवार 50 वर्षीय पंचम लाल पुत्र मोतीलाल और उनके 28 वर्षीय पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम नौगांव नवी थाना दियोरिया कलां की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पंचम लाल की पत्नी सुनीता देवी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई तो प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा फोर्स के साथ मौक...