शाहजहांपुर, दिसम्बर 11 -- पीलीभीत। खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में घुसने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया। सूचना मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से मना किया है। हादसा थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया में बुधवार रात 11 बजे हुआ। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी 25 वर्षीय प्रियांशु शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा गांव के ही वार्ड नंबर 10 निवासी योगेश पुत्र हरप्रसाद के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। रास्ते में नौगवां में स्कूल के समीप ही उसकी बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिससे प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई। योगेश घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। सूचना पुलिस को मिली तो सुनगढ़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिज...