महाराजगंज, जनवरी 3 -- भिटौली, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर कोदइला गांव के समी गुरूवार की रात घना कोहरा के चलते दस बजे सड़क किनारे खड़ी ट्राला से बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के तरकुलवा भटगांवा निवासी बाइक चालक अब्दुल कयूम अपनी पत्नी सदरून निशा व इमामुद्दीन के साथ बागापार रिश्तेदारी से से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक कोदईला के पास पहुंची, अंधेरे में घना कोहरा के चलते सड़क किनारे खड़ी ट्राला नजर आई। बाइक बाइक सीधे उससे टकरा गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अवधेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहु...