संतकबीरनगर, मई 8 -- संतकबीरनगर/धनघटा, हिटी। धनघटा क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर स्थित महाखरपुर गांव के पास मंगलवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी ट्रक में बाइक के टकरा जाने से ममेरे-फुफेरे भाई समेत तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। एक ही बाइक से दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने जाते समय घटना घटने की खबर से तीनों घरों में मामत छा गया। सूचना पर धनघटा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों का कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया। बस्ती जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के डम्मरजोत गांव के रहने वाले 20 वर्षीय चंद्रभान पुत्र हरिचरन अपने ममेरे भाई महुली क्षेत्र के परसौना निवासी 18 वर्षीय शनि पुत्र राधेश्याम और रिश्ते के मामा 18 वर्षीय अमन पुत्र सुभाष के साथ मंगलवार रात करीब 12 बजे दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने एक ही बाइक से धनघटा क...