शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- मदनापुर, संवाददाता। मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव महियावर में किसान की खड़ी गेहूं की फसल में जहरीली दवा डालकर नष्ट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव महियावर निवासी परमजीत सिंह ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 27 जनवरी को वह किसी काम से शाहजहांपुर गया था। इसी दौरान गांव के ही मंदीप सिंह और सूरता सिंह ने उसकी करीब पांच बीघा गेहूं की खड़ी फसल में खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव कर दिया। इससे पूरी फसल जलकर खराब हो गई। अगले दिन पड़ोसी किसान सोराब सिंह ने फोन कर घटना की जानकारी दी। खेत पर पहुंचने पर फसल पूरी तरह नष्ट मिली। परमजीत सिंह का आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर आरोपियों के घर गया तो उन्होंने गाली-गलौज की और मा...