अहमदाबाद, अक्टूबर 27 -- आज अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक दुखद दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। तड़के हुई इस घटना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े वाहनों और पास में खड़े लोगों को टक्कर मार दी। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 6:30 बजे हुई थी। पुलिस के मुताबिक यह घटना शुरू में एक चार पहिया वाहन के ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान,उसी जैसे एक अन्य वाहन से मामूली टक्कर के साथ शुरू हुई थी। हालांकि,इसी दौरान सूरत से श्रीनगर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े वाहनों और पास में खड़े लोगों को टक्कर मार दी। अहमदाबाद पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक (DYSP)नीलम गोस्वामी के अनुसार,ट्रैवेलर वाहन के तीन यात्री जो सड़क पर खड़े थे,उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोस्वामी ने पत्रकारों को बताया,"चार पहिया कार और उसके यात...