बिजनौर, नवम्बर 15 -- गंगा खादर क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर खड़ी गन्ने की फसल को जोत कर कब्जा मुक्त कराया गया। नांगल सोती निवासी राशिद उर्फ भूरे ने राजगढ़ रेंज के अंतर्गत गंगा खादर क्षेत्र में खसरा संख्या 256- 257 मैं वन विभाग की लगभग 600- 700 बीघा भूमि पर कुछ किसानों द्वारा अवैध कब्जा कर गन्ने की फसल बोने की शिकायत वन विभाग के उच्च अधिकारियों से की थी, जिस पर शुक्रवार को वन विभाग के डीएफओ अभिनव राज, एसडीओ अंशु मित्तल , राजगढ़ रेंज के रेंजर विजेंद्र प्रताप सिंह, सहानपुर कोड़ियां रेंजर राजेश शर्मा डिप्टी रेंजर राम मुसाफिर यादव राजस्व विभाग से लेखपाल सत्यनारायण पुलिस बल के साथ खादर क्षेत्र पहुंचे, टीम ने पैमाइश कर वन विभाग की भूमि पर कुछ किसानों की खड़ी लगभग 10- 12 बीघा गन्ने की फसल को ट्रैक्टर से जुतवाकर कब्जा मुक्त कराया, डिप्टी डेंजर ...