गया, फरवरी 28 -- बंधुआ रेलवे स्टेशन से बाढ़ जाने वाली रेल मार्ग के पैमार स्टेशन पर खड़ी कोयला लोडेड मालगाड़ी के एक बोगी में बुधवार के सुबह अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मैच गई, लेकिन स्टेशन पर स्थित कार्यालय में ड्यूटी में तैनात रेल कर्मी के सतर्कता से बड़ी घटना को टाल दी गई। कोयल लोडेड मालगाड़ी उड़ीसा के पैराडिप स्टेशन से बाढ़ एनटीपीसी के लिए जा रही थी। मालगाड़ी पैमार रेलवे जक्शन पर खड़ी हुई ही थी, कि एक कर्मी को गार्ड से तीसरी बोगी में धुआं उठती देखकर स्टेशन मास्टर को खबर किया। नवादा रेलवे स्टेशन आर पी एफ ओपी के एस आई मुकेश कुमार ने बताया कि समय पर आग्नि शामक वाहन आने से आग पर काबू पाया गया। वहां से पुनः मालगाड़ी को बाढ़ स्टेशन के लिए रवाना कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...