मुरादाबाद, फरवरी 27 -- मुरादाबाद। कटघर क्षेत्र में बिजनौर के कार सवार व्यक्ति का फोन चोरी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिजनौर में नजीबाबाद स्थित मुख्य बाजार निवासी धर्मेंद्र सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को वह कोटद्वार से अपनी कार में सवार होकर रामपुर जा रहे थे। देर शाम साढ़े सात कटघर क्षेत्र में रामगंगा पुल के पास पहुंचे तो यहां वाहनों का आवागमन रुका मिला। धर्मेंद्र सैनी के अनुसार, वह आगे के रास्ते की जानकारी के लिए कार से उतरे। उस समय मोबाइल फोन कार में ही रखा था। कुछ देर बाद कार के पास पहुंचे तो फोन गायब था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि बाइक सवार तीन लोग फोन लेकर गए हैं। फोन एक घंटे तक ऑन रहा, लेकिन बाद में बंद हो गया। इस संबंध में एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्...