कन्नौज, जुलाई 15 -- सौरिख, संवाददाता। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़ी कार में तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां लघुशंका कर रहा एक युवक चपेट में आ गया। वहीं कार सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा भर्ती कराया गया। वहां एक की मौत हो गई। कार सवार लोग बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे। लखनऊ के अवंतिपुरा सेक्टर 14 निवासी मनोज (25) पुत्र रामऔतार, पत्नी सन्नो (23), मां छोटी देवी और बहन आरती पत्नी ऋषिकेश के साथ बालाजी दर्शन करने राजस्थान गए थे। लखनऊ के इंदिरानगर निवासी शिवम पाल पुत्र नरेश पाल कार चला रहा था। बालाजी के दर्शन करने के बाद वहां स लौटते समय जब वह लोग सोमवार की सुबह करीब 4 बजे सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर 152 पर पहुंचे, तभी मनोज ने लघुशंका के लिए गाड़ी रुकवाई। वह गाड़ी से कुछ दूर ख...