मथुरा, सितम्बर 13 -- थाना हाईवे के अंतर्गत नगला चंद्रभान के समीप शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया। नाले के समीप रोड किनारे खड़ी ईको कार में पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों कार नाले में गिर गयीं। तेज आवाज सुन लोगों ने मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद शीशे तोड़ कर कार सवारों को बमुश्किल सुरक्षित निकाला। शुक्रवार रात नगला चंद्रभान क्षेत्र में नाले के समीप रोड किनारे कार खड़ी थी। स्थानीय लोगों की मानें तो देर रात तेज गति से आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खड़ी कार से टकरा गयी। दोनों कार नाले में गिर गयीं। नाले में पानी के साथ दलदल होने के चलते ईको कार उसमें धंसने लगी। रात में कारों की भिडंत की तेज आवाज सुन आसपास के लोग मौके की और दौड़ कर गये तो देखा कि ईको कार सवार युवक कार के अंदर फंसे थे। उनकी कार के शीशे बंद...