नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- अगर आप सफर के दौरान यह सोचते हैं कि कार साइड में खड़ी करके थोड़ी देर सो लेना सुरक्षित है तो यह गलतफहमी आपकी जान पर भारी पड़ सकती है। हर साल देश-दुनिया से ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जहां लोग पार्क की हुई कार में सोते-सोते दम तोड़ देते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह कार्बन मोनोऑक्साइड गैस, तेज गर्मी या फिर कड़ाके की ठंड होती है जो बंद गाड़ी को कुछ ही समय में खतरनाक बना देती है।कार्बन मोनोऑक्साइड का खतरा सबसे गंभीर खतरा कार्बन मोनोऑक्साइड से जुड़ा होता है। यह गैस न दिखती है और न ही इसकी कोई गंध होती है। इसलिए इसका एहसास करना लगभग नामुमकिन होता है। अगर कार का इंजन चालू है, तो एग्जॉस्ट से निकलने वाला धुआं छोटी दरारों या खराब सीलिंग के जरिए केबिन के अंदर भर सकता है। कई लोग यह मान लेते हैं कि शीशा थोड़ा खुला होने से खतरा नहीं ...