शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्रामोद्योगी इकाईयों तथा विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमी एवं इकाई जो कम से कम तीन वर्ष पुरानी स्थापित निरन्तर कार्यरत इकाई को पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। पुरस्कार हेतु उद्यमियों का चयन जनपद स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा न्यूनतम पूँजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाईयों के आधार पर किया जायेगा। इन पुरस्कारों के अन्तर्गत राज्य स्तर पर चुने गये प्रथम, द्वित्तीय तथा तृतीय पुरस्कार के उद्यमियों के लिये 40 हजार, 30 हजार, 20 हजार तथा मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वित्तीय तथा तृतीय पुरस्कार के लिये चयनित उद्यमियो को 15 हजार, 12 हजार, 10 हजार रुपए प्रदान किए ...