गुमला, जून 8 -- बसिया। रेफरल अस्पताल बसिया के समीप सरहुल अखाड़ा में खड़िया समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता दुर्गा पहान ने की। बैठक में खड़िया समाज की सामाजिक,धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही समाज में संवाद स्थापित कर सामूहिक निर्णय और विकास की दिशा में भविष्य की योजनाएं तैयार की गईं। मौके पर शिक्षा,स्वास्थ्य,गरीबी उन्मूलन,शराबबंदी और सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने पर विशेष चर्चा की गई। अंत में परंपरागत धार्मिक मान्यता के अनुसार सरहुल अखाड़ा में सखुवा का पौधरोपण भी किया गया। मौके पर रितवा कुल्लू, एमलेन कुल्लू, रतिया इंदवार सहित समाज के कई सदस्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...