हल्द्वानी, अप्रैल 18 -- हल्द्वानी संवाददाता। कुमाऊं क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों की शीर्ष संस्था उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ के बैनर तले शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर के गेट पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। उन्होंने खड़िया खनन शुरू करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी ने कहा कि खड़िया माइंस के बंद होने से हजारों ट्रक मालिक, ड्राइवर, ट्रांसपोर्ट कारोबारी और इससे जुड़ा संपूर्ण व्यवसाय प्रभावित हुआ है। ट्रक मालिकों की गाड़ियां खड़ी हो गई हैं, किस्तें नहीं भर पाने के कारण बैंक का कर्ज बढ़ रहा है। कई लोग बेरोजगारी की कगार पर पहुंच चुके हैं। महासंघ ने मांग की है कि माननीय उच्च न्यायालय ट्रांसपोर्ट सेक्टर की पीड़ा को समझते हुए जल्द से जल्द खड़िया माइंस के संचालन की दिशा में ठो...