महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। माता-पिता की तत्परता व डॉक्टर की सलाह से पैर पर खड़ा नहीं हो रहे जुड़वा भाई-बहन अब बेड पर ही चहल कदमी कर रहे हैं। बच्चों को कुपोषणमुक्त देख परिजनों में खुशी दौड़ गई। अस्पताल प्रशासन ने एनआरसी में भर्ती कराने वाले डॉक्टर व इलाज कर रहे डॉक्टर की टीम की सराहना की है। मिठौरा ब्लाक के भागाटार निवासी ब्रह्मानंद की पत्नी ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया है। इनमें एक बेटा अनूप और दूसरी बेटी अन्नपूर्णा है। जुड़वा बच्चों में एक बेटा और एक बेटी होने पर परिवार में काफी खुशी थी। इन जुड़वा भाई-बहन का मां के साथ परिवार के सभी सदस्य कर रहे हैं। लेकिन15 माह होने के बाद जब ये जुड़वा भाई-बहन पैर में खड़ा नही हो रहे थे तो परिवार के लोगों के चेहरे की खुशी गायब हो गई। इसी दौरान सीएचसी जगदौर की डॉ. अनीता त्रिपाठी राष्ट्...