कानपुर, अक्टूबर 27 -- पुलिस हत्या कांड का जल्द कर सकती है खुलासा पुलिस हिरासत में जिगरी दोस्त ने उगले कई राज कानपुर, संवाददाता। कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के सीपीसी कॉलोनी में खड़खड़ा चालक सरफराज की हत्या में पुलिस दो दिन में करीब 200 सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है। पल-पल की मॉनिटिरिंग के बाद पुलिस को फुटेज से कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। वहीं हत्याकांड का पुलिस जल्द ही खुलासा भी कर सकती है। बहरहाल, हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस सरफराज के जिगरी दोस्त से पूछताछ कर लगातार राज उगलवा रही है। कुली बाजार फीते वाली गली में रहने वाले 57 वर्षीय खड़खड़ा चालक सरफराज का सीपीसी कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में शव मिला था। उसके सिर पर तीन इंच गहरा घाव व बांई आंख के ऊपर चोट के निशान मिले थे। दीपावली की रात से लापता सरफराज के सिर पर भारी वस्तु से प...