सुल्तानपुर, फरवरी 10 -- हिन्दुस्तान असर मोतिगरपुर, संवाददाता खड़सरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइप लाइनों के कारण इंटरलॉकिंग सड़क धंस गई थी, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही थी। इस समस्या को हिंदुस्तान अख़बार ने रविवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर में सड़क धंसने की तस्वीरें सहित विस्तृत जानकारी दी गई थी कि किस तरह गांव में नल-जल योजना के कार्यों के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं हो पाई थी। सोमवार को खबर असर हुआ कि जल जीवन मिशन के कर्मचारी सक्रिय हो गए और उन्होंने खड़सरा गांव में धंसी हुई इंटरलॉकिंग सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अख़बार में ख़बर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग ने त्वरित कार्रवाई की और सड़कों को ठीक करने के लिए मजदूर लगे हैं। आसपास के गांवों और हाईवे लिंक रोड पर...