औरंगाबाद, जुलाई 13 -- रफीगंज प्रखंड के खड़वां गांव की मुख्य गली में जलजमाव के कारण ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। बारिश का पानी जमा होने से गली में चलना मुश्किल हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए वार्ड सदस्य नीतीश कुमार की अगुवाई में ग्रामीणों ने एक बैठक की। वार्ड सदस्य ने बताया कि गली में अतिक्रमण के कारण रास्ता संकीर्ण हो गया है, जिससे पानी का बहाव रुक गया है। इसके चलते बारिश का पानी गली में जमा हो रहा है। समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने सीओ को गली की मापी कराने के लिए आवेदन सौंपा है। इस मौके पर अर्जुन सिंह, महेश सिंह सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...