मुंगेर, मई 22 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। बुधवार को मुरादे, रमनकाबाद पूर्वी, रमनकाबाद पश्चिमी, दरियापुर 1, मंझगाय, रतैठा, मुढ़ेरी, बरूई और गंगटा पंचायतों में विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों में 22 सरकारी योजनाओं के लिए विशेष फॉर्मेट तैयार किए गए हैं। विकास मित्रों की मदद से छूटे हुए लाभुकों को योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, आवास योजना, श्रम कार्ड, पेंशन योजनाएं, कौशल विकास योजना, विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जब तक सभी पात्र लाभुक योजनाओं से नहीं जुड़ जाते, शिविर चलते रहेंगे। मंझगाय पंचायत के मंझगाय मांझी टोला सामुदायिक भवन में एडीएम राजीव रोशन, एमो जुली कुमारी,रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के भलुआकोल मांझी टोला में बीडीओ प्रियंका कुमारी मौजूद थे तो इधर रमनका...