मुंगेर, जुलाई 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। लगभग आठ दिन हो गए है लेकिन हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप है। हवेली खड़गपुर से तारापुर के बीच सीधा संपर्क बाधित रहने से आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते आठ दिनों से इस व्यस्तम मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप है। जिससे बाइक से लेकर चार पहिया और मालवाहक वाहनों के साथ कांवरिया वाहनों का भी इस मार्ग से परिचालन बाधित है। हालांकि लोग धपरी, मकवा, असरगंज और बनहरा, गौरवडीह, मंजूरा, कलई, गनेली के रास्ते से और गंगटा, संग्रामपुर, तारापुर से होकर सुल्तानगंज पहुंच रहे है। घुमावदार रास्ते से तारापुर की ओर जाने वाले लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा रहा है। लोगों के कई जरूरी कार्य पूरा करने के लिए घुमावदार रास्ते से समय गंवाना पड़ रहा है। इधर पिछले एक स...