मुंगेर, सितम्बर 8 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। क्षेत्र के विकास को गति देने और पर्यटन स्थलों तक सुगम पहुंच उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सौगात के रूप में नई सड़क निर्माण की मंजूरी दी गई है। लोक निर्माण विभाग के ग्रामीण सड़कर सुदृढ़ीकरण प्रबंध अंतर्गत खड़गपुर नगर से जाने वाली झील पथ महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते ही इन कार्यों की शुरुआत होने लगी है। नगर से झील तक पहुंच मार्ग की लंबाई 4 किमी के निर्माण पर 5 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण होना है। इन सड़कों के निर्माण से न केवल स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को भी बल मिलेगा। खासकर खड़गपुर झील जैसे पर्यटन स्थल सड़क सुविधा से बेहतर तरीके से जुड़ेंगे, जिसस...