पलामू, नवम्बर 11 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव में जनरल स्टोर के मालिक अखिलेश मेहता ने सोमवार को थाना में आवेदन देकर दो वाहनों से बैटरी, स्टेपनी और एम्प्लीफायर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। घटना रविवार रात की है। भुक्तभोगी ने बताया कि उनके दुकान के पास खड़ी पिकअप और टेंपो से चोरों ने दो बैटरी, दो स्टेपनी और दो एम्प्लीफायर चोरी की है। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ लिया गया। चोरी की घटना कैमरे में कैद नहीं हो सके। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...